
पार्श्व गायिका सोना महापात्रा की मधुर आवाज पर झूमे श्रोता
कोरबा(CITY HOT NEWS)// हिंदी सिनेमा जगत की मशहूर पार्श्व गायिका सोना महापात्रा ने पाली महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। क्षेत्रवासियों ने कार्यक्रम का जमकर लुत्फउठाया। युवा उनकी गीतों पर जमकर झूमे।गायिका ने मंच पर पालिवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुएगाए जग मंगलगान, शिव पार्वती का मिलन महान शिवगान की…