
कोरबा की जनता कांग्रेस के धोखे में नहीं आने वाली, देगी वोट की चोट, लापता सांसद को सिखाएगी सबक: मंत्री श्री देवांगन
कोरबा। सांसद ज्योत्सना महंत पर तंज कसते हुए उद्योग मंत्री ने कहा की जब कोरोना की महामारी फैली थी तब यहां की सांसद गायब थी, जब शहर में घंटो बिजली गुल रहती थी तब भी सांसद गायब रही, क्या कोरबा लोकसभा की जनता ने उनको गायब रहने के लिए सांसद बनाकर दिल्ली भेजा था, जनता…