रायपुर में युवक की बेल्ट और लात-घूंसों से पिटाई : गालियां देने से मना किया तो सड़क पर घसीटा, सिर पर बांस से किया वार…
Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: January 3, 2024
रायपुर// रायपुर में 4 लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। युवक को सड़क पर घसीट कर लात-घूंसों और बेल्ट से पीटा गया। युवक की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने लड़कों को गाली देने से मना किया था। आरोप है कि मारपीट करने वालों में यूथ कांग्रेस का नेता भी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक, डूंडा निवासी सौरभ यादव एक जनवरी की रात अपने दोस्त से मिलने के लिए टिकरापारा क्षेत्र के धरमनगर गया था। वहां से रात करीब 1 बजे लौट रहा था तो रास्ते में दो युवक उसे गालियां देने लगे। सौरभ ने उन्हें मना किया तो विवाद हो गया। इसके बाद सौरभ वहां से चला गया।
पीड़ित युवक सौरभ यादव ने FIR दर्ज करवाई है।
गली में जाते ही घेरकर पीटा
सौरभ ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त के साथ धरमनगर की गली में पहुंचा था, इसी दौरान 4-5 युवक पहुंच गए। उन्होंने उसके सिर पर पीछे से बांस से वार किया। इससे वह जमीन पर गिर पड़ा। फिर लड़के उसे लात-घूंसों और बेल्ट से पीटने लगे। वह गिड़गिड़ता रहा, लेकिन उसकी नहीं सुनी।
सड़क पर घसीटा, बेल्ट से पीटते वीडियो वायरल
इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें एक आरोपी सौरभ को घसीटते हुए बेल्ट से पीट रहा है। वह बीच-बीच में उसे लात से भी मारता। इस दौरान युवक और उसका दोस्त उनसे नहीं मारने की मिन्नत करते रहे, लेकिन आरोपी लड़के नहीं रुके।
पीड़ित का आरोप है कि घटना में एक आरोपी यूथ कांग्रेस का नेता विक्की साहू है। हालांकि उन्होंने आरोपों को गलत बताया है।
युवक ने कहा-यूथ कांग्रेस का नेता शामिल
सौरभ यादव ने इस मामले में बुधवार को थाने में FIR दर्ज कराई है। उसका आरोप है कि उसे पीटने वालों में गुढ़ियारी निवासी यूथ कांग्रेस का नेता विक्की साहू भी शामिल था। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बांस-बल्ली और बेल्ट से मारपीट की है।
यूथ कांग्रेस नेता ने कहा, मैं वहां था ही नहीं
वहीं दूसरी ओर आरोपी यूथ कांग्रेस नेता विक्की साहू का कहना है कि उस पर लगाए गए आरोप गलत हैं। वह घटना के समय वहां पर मौजूद ही नहीं था। उसका किसी के साथ झगड़ा भी नहीं हुआ है। विक्की का आरोप है कि सौरभ भाजपा से जुड़ा है, इसके चलते उसे फंसाया जा रहा है।
पुलिस कर रही है पूछताछ
पुलिस के मुताबिक, इस मामले में एक से अधिक युवक शामिल हैं। उन युवकों की पहचान करने के लिए पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस अफसरों का कहना है इस मामले में जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।