
पूर्वांचल की होली मिलन समारोह में पहुंचकर सरोज पांडेय ने बिखेरा खुशियों का रंग…
कोरबा।। कोरबा में होली मिलन समारोह का दौर जारी है। होली रंग के साथ जगह जगह नुक्कड़ सभाओं में नेता और जनता को चुनावी रंग में देखा जा सकता है. रविवार को पूर्वांचल विकास समिति द्वारा बुधवारी बाजार बायपास मार्ग पर सामाजिक भवन में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया, इस समारोह में…