तलवार लहराकर लोगों को डराने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार:जांजगीर में 2 अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई; आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज

Last Updated on 8 months by City Hot News | Published: April 7, 2024

जांजगीर-चांपा// जांजगीर-चांपा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तलवार लहराकर लोगों को डराने वाले 2 आरोपियों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के नाम विजय कश्यप और रमेश कश्यप हैं। विजय को अकलतरा और रमेश को सारागांव थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

अकलतरा थाना प्रभारी दिनेश यादव को सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के पास एक युवक ने अपने हाथों में तलवार रखी हुई है, जिसे लहराकर वो आम लोगों को डरा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी विजय कश्यप (26) को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

तलवार लहराकर लोगों को डराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

तलवार लहराकर लोगों को डराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सारागांव से दूसरा आरोपी गिरफ्तार

वहीं दूसरे मामले में सारागांव थाना प्रभारी सत्यम चौहान ने बताया कि संजय ग्राम के उचित मूल्य की दुकान के पास युवक रमेश कश्यप (23) अपने हाथों में तलवार लेकर पहुंचा और आने-जाने वाले लोगों को डराते हुए हवा में तलवार लहराने लगा। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी रमेश कश्यप के हाथों से तलवार छीन लिया।

आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई

रमेश के खिलाफ भी आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत कार्रवाई की गई है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।