ट्रेलर और ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत: आग लगने से दोनों वाहन जलकर खाक, स्कोर्पियो को भी मारी टक्कर; हादसे में 3 घायल…
Last Updated on 8 months by City Hot News | Published: April 7, 2024
कबीरधाम// कबीरधाम जिले में शनिवार रात भीषण सड़क हादसे में आयरन से भरी तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने स्कॉर्पियो को टक्कर मारते हुए सामने से आ रही गेहूं से भरी ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना के बाद ट्रेलर और ट्रक में आग लग गई, वहीं एक्सीडेंट से स्कोर्पियो के परखच्चे उड़ गया। स्कोर्पियो सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
ये हादसा जिले के दशरंगपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम अगरी कला में हुआ। दोनों ट्रक में भीषण आग लगने से रायपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग घंटों तक बंद रहा। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। घायलों को जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया गया है, वही हादसे के बाद दोनों ट्रक के चालक मौके से भाग गए।
ट्रेलर ने अनियंत्रित होकर स्कोर्पियो को मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार, शनिवार-रविवार के दरम्यान रात लगभग 1 बजे आयरन लेकर ट्रेलर वाहन रायपुर से जबलपुर जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर अगरी कला गांव के पास अनियंत्रित होकर पहले एक स्कोर्पियो को जबरदस्त टक्कर मारी, जिससे स्कोर्पियो वाहन हवा में उड़ते हुए दूर खेत में जा गिरा। इससे स्कोर्पियो वाहन के परखच्चे उड़ गए।
स्कोर्पियो से टक्कर मारने के बाद दूसरे ट्रक से टकराई ट्रेलर
स्कोर्पियो से एक्सीडेंट के बाद ट्रेलर वाहन कवर्धा से गेहूं लेकर रायपुर जा रही ट्रक के साथ आमने-सामने भिड़ंत हो गई और देखते ही देखते दोनों ही ट्रक में आग लग गई। आग इतनी जबरदस्त थी कि रास्ता पूरा जाम हो गया और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
आग बुझाने तक नेशनल हाइवे रहा जाम
दुर्घटना के बाद दोनों ट्रक के ड्राइवर मौके से फरार हो गए और ट्रक धूं-धूं कर जलती रही। नेशनल हाइवे पेट्रोलिंग पुलिस की सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों ट्रक पूरी तरह से जल चुके थे। वहीं आग को जब तक काबू नहीं किया गया तब तक रायपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे 30 में आवागमन बाधित रहा।
ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है- ASI
दशरंगपुर चौकी में पदस्थ एएसआई संदीप चौबे ने बताया कि शनिवार रात लगभग 1 बजे अगरी कला गांव के पास रायपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे में दो ट्रक में एक्सीडेंट के बाद आग लगने की सूचना मिली थी। एक स्कोर्पियो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खेत में पड़ी थी। फायर बिग्रेड की मदद से ट्रकों में लगी आग को बुझाया गया है। ट्रक ड्राइवर फरार हैं, दोनों की तलाश जारी है।