मैकेनिकल इंजीनियर ने बनाया चोर गैंग: ग्राहक की तलाश में नाबालिग समेत 6 आरोपी पकड़े गए, 55 बाइक बरामद..
Last Updated on 8 months by City Hot News | Published: April 7, 2024
बलौदाबाजार// बलौदाबाजार जिले में बाइक चोरी मामले में भाटापारा पुलिस ने एक नाबालिग समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की 51 बाइक बरामद किया गया है। वहीं 4 गाड़ियों को शराब और अन्य मामले में जब्त किया गया।
दरअसल, जिले में बाइक चोरी लगातार हो रही है। जिसे देखते हुए एसएसपी सदानंद कुमार ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक गाड़ी बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिसे पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की गई।
फर्जी आरसी और नोटरी भी करवाते
मुख्य सरगना अमन खान पेशे से वो मैकेनिकल इंजीनियर है। जो जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में बाकी युवाओं को अपने साथ जोड़ा और करीब डेढ़ साल से चोरी की वारदात को अंजाम देता रहा। ग्राहकों के लिए बकायदा फर्जी पिकार्ट ऐप से आरसी और नोटरी भी करवाता था।
पुरानी गाड़ियों को चुराते थे आरोपी
एसएसपी सदानंद कुमार ने कहा कि इस गिरोह में 8 लोग शामिल है। मुख्य सरगना मैकेनिकल इंजीनियर अमन खान है। उसके साथी सब्दर अली, भानू टंडन, अब्दुल कादिर और एक नाबालिग निवासी भाटापारा शामिल है, जो पुरानी गाड़ी बेचने का धंधा भी करते थे।
25 से 35 हजार में बेचते थे गाड़ी
उन्होंने बताया कि, पूरा गिरोह रायपुर और आसपास से पुरानी गाड़ी चुराते थे, जो किसी भी चाबी में चालू हो जाता है। उन्हें 25 से 35 हजार में बेचते थे। इन सभी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।