LIC अफसर से केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर ठगी…ऑनलाइन केवाईसी कराने की दी सलाह…दस्तावेज लेकर ओटीपी पूछा और 28 लाख कर दिए पार…
बिलासपुर// ठगों ने LIC अफसर को फोन कर कहा कि, केवाईसी अपडेट कराने के लिए बैंक आ जाइए। जब उन्होंने व्यस्त होने की बात कही, तो ठग ने ऑनलाइन केवाईसी कराने की सलाह दी। दस्तावेज लेकर ओटीपी पूछा और बताते ही खाते से 28 लाख रुपए कट गए। यह मामला बिलासपुर जिले के सकरी थाना…