पति-पत्नी के बीच विवाद: पति ने पत्नी की सीलबट्टे से मार-मारकर की हत्या…फिर पति ने कीटनाशक पीकर सुसाइड करने की कोशिश की…
Last Updated on 3 hours by City Hot News | Published: January 11, 2025
रायपुर. राजधानी रायपुर से एक और खूनी वारदात सामने आई है. जहां पति ने अपनी पत्नी को सीलबट्टे से मार-मारकर मौत के घाट उतार दिया. आग बबूला पति ने कीटनाशक पीकर सुसाइड करने की कोशिश की. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, मंदिर हसौद इलाके के ग्राम कोटनी में बीती रात पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. आरोपी पति ने तैश में आकर पत्नी पर सीलबट्टे से हमला कर दिया. महिला बुरी तरह घायल हुई और उसकी मौत हो गई. जिसके बाद आरोपी पति ने कीटनाशक पी लिया. आरोपी को गंभीर हालत में किया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मंदिर हसौद टीआई ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घरेलु विवाद के कारण पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ. जिसके बाद पति ने सील-लोढ़ा से पत्नी को बुरी तरह से घायल कर दिया. मौके पर पत्नी की मौत हो गई है. जिसके बाद आरोपी ने कीटनाशक पी लिया. अस्पताल में