
मरने के बाद भी बहन ने नहीं छोड़ा हाथ: बलौदाबाजार में डबरी में डूब रहे भाई को बचाने उतरी थी मासूम; दोनों की गई जान..
बलौदाबाजार// बलौदाबाजार जिले के ग्राम गिर्रा में ममेरे-फुफेरे भाई बहनों की डबरी में डूबकर मौत हो गई। मृत बच्ची की उम्र साढ़े 4 साल और बच्चे की उम्र साढ़े 5 साल थी। मरने के बाद भी दोनों भाई-बहनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ रखा था। दोनों बच्चों के शवों को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा…