ED की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी, राइस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल के घर पहुंची ईडी की टीम, खंगाल रही दस्तावेज
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: October 21, 2023
कोरबा। छत्तीसगढ़ में दूसरे दिन यानी शनिवार को भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई जारी है. आज कोरबा जिले के साथ-साथ कटघोरा नगर में ईडी की टीम ने एक राइस मिलर्स व व्यवसायी के घर पर दोपहर को दबिश दी है.
बता दें कि कटघोरा के राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष व व्यवसायी प्रशांत अग्रवाल के कसनिया स्थित काके ढाबा के सामने घर पर दोपहर 12 बजे ईडी की टीम ने दबिश दी. 5 सदस्यीय ईडी की टीम में एक महिला और दो पुरुष अधिकारियों के साथ दो सशस्त्र बल मौजूद हैं. ईडी प्रशांत अग्रवाल के घर के भीतर सभी दस्तावेज खंगाल रही है.
दरअसल, शुक्रवार सुबह से ही कोरबा, दुर्ग और तिल्दा में ED और IT की छापेमार कार्रवाई चल रही है. जानकारी मिल रही है कि राइस मिलर्स और कारोबारियों के यहां नान घोटाले से जुड़ी जांच के संबंध में ये रेड पड़ी है. कोरबा जिले के लालू राम कॉलोनी निवासी अग्रवाल के घर पर दबिश दी. अग्रवाल के राइस मिल में कल ईडी ने छापा मारा था. आज सुबह ईडी की टीम उनके घर पर पहुंची और जांच कर रही है.