
CG : क्षेत्र में सजा था जुए का फड़, सूचना के बाद भी कार्रवाई नहीं, TI सस्पेंड…
जांजगीर चांपा. क्षेत्र में चल रहे जुए पर कार्रवाई नहीं करने पर एसपी विजय अग्रवाल ने सारागांव थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार बैरागी को सस्पेंड कर दिया है. बताया जा रहा कि सारागांव बस्ती में खड़खड़िया जुआ होने की सूचना सारागांव टीआई को दी गई थी. इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसकी सूचना…