कार और थार वाहन के बीच टक्कर, हादसे के बाद युवकों ने थार सवार बस ट्रांसपोर्टर (संचालक) की बेरहमी से पिटाई…

सरगुजा//छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में कार और थार वाहन के बीच टक्कर हो गई। हादसे के बाद युवकों ने थार सवार बस ट्रांसपोर्टर (संचालक) की बेरहमी से पिटाई कर दी। सिर फूटने से वो लहूलुहान हो गया। मारपीट और गुंडागर्दी का लाइव वीडियो भी सामने आया है। मामला गांधीनगर थाना इलाके का है।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा शुक्रवार की रात करीब 10 बजे हुआ है। रिंग रोड पर गांधी चौक से प्रतापपुर नाका की ओर जा रहे थार की शिवधारी कॉलोनी मोड़ के पास हुंडई वर्ना कार से टक्कर हो गई। कार सवार गाड़ी मोड़ रहे थे। इसी दौरान थार से टकरा गई।

कार सवारों की गुंडागर्दी, जमकर पीटा

हादसे के बाद सूरजपुर निवासी संजय सिंह गाड़ी रोककर यह देखने के लिए उतरे कि हादसे में किसी को चोट तो नहीं आई है। इसी बीच दूसरे कार में सवार युवकों ने उसे पकड़कर पीट दिया। आसपास के लोगों के मुताबिक, युवकों ने संजय सिंह का सिर खंभे से टकरा दिया।

वो लहूलुहान हो गया, तब भी उसे आधे घंटे तक बेदम पीटते रहे। मारपीट से संजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के दौरान किसी ने घायल युवक को बचाने की कोशिश नहीं की। हालांकि, मारपीट करने का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलिस के पहुंचने पर शांत हुआ मामला

घटना की सूचना मिलने पर गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवक को उनसे छुड़ाया गया और इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद शनिवार दोपहर को संजय सिंह शिकायत करने गांधीनगर थाने पहुंचे।

दो युवकों के खिलाफ मारपीट की शिकायत

घायल संजय ने वसीम कुरैशी और डॉ. मनू कुरैशी के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। संजय सिंह के अनुसार, कार सवारों ने एकाएक कार मोड़ दी। इसके चलते उनकी टक्कर हो गई थी। फिलहाल, गांधीनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।