परीक्षा में सप्लीमेंट्री आने के बाद डीएवी स्कूल के 9वीं के छात्र ने लगा ली फांसी…SECL में सिक्योरिटी गार्ड है पिता…

सूरजपुर//सूरजपुर जिले में परीक्षा में सप्लीमेंट्री आने के बाद 9वीं के छात्र ने फांसी लगा ली। 15 साल का दिनेश प्रहरी डीएवी स्कूल में पढ़ता था। रिजल्ट में 2 विषयों में सप्लीमेंट्री आने से वह मानसिक रूप से परेशान था। मामला विश्रामपुर थाना क्षेत्र का है।

दिनेश के पिता SECL में सिक्योरिटी गार्ड है। वे लोगकुमदा कॉलोनी के SECL क्वार्टर में रहते हैं। शुक्रवार सुबह क्वार्टर में बाथरूम के पास दुपट्टे से बने फंदे से दिनेश का शव लटका मिला।

वहीं, 6 दिन पहले (23 मार्च) अंबिकापुर के कार्मेल स्कूल की 9वीं की छात्रा ने भी खुदकुशी की थी। छात्रा ने भी एग्जाम में सप्लीमेंट्री आने के बाद ये कदम उठाया। छात्रा हिंदी विषय में फेल हो गई थी।

एक दिन पहले सामान्य था छात्र

परिजनों के मुताबिक, गुरुवार रात स्कूल से लौटने के बाद दिनेश ने रोज की तरह खाना खाया और सोने चला गया। अगली सुबह जब वह अपने बिस्तर पर नहीं मिला, तो परिजनों ने तलाश शुरू की थी।

फंदे से लटकता देख परिजन तुरंत उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार और स्कूल में शोक की लहर है। विश्रामपुर पुलिस ने शव को पोस्टमाॉर्टम के लिए भेज दिया है।

NSUI छात्र संगठन ने किया विरोध

शुरुआती जांच में सप्लीमेंट्री आने की वजह से मानसिक तनाव सामने आया है। हालांकि, पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। NSUI छात्र संगठन ने भी इस घटना पर विरोध जताया है। स्कूल के प्रिंसिपल से चर्चा कर छात्रों को मानसिक दबाव को कम करने की उन्होंने बात रखी। स्कूली शैक्षणिक गुणवत्ता पर ध्यान देने की जरूरत पर बात रखी थी।