रायपुर : राज्यपाल श्री डेका से परिवीक्षाधीन वन सेवा के अधिकारियों ने की भेंट
Last Updated on 17 hours by City Hot News | Published: January 8, 2025
रायपुर (CITY HOT NEWS)//
राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज राजभवन में भारतीय वन सेवा के 2023 बैच के परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने सौजन्य भेंट की। श्री डेका ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा भविष्य के लिए मार्गदर्शन भी दिया। श्री डेका ने कहा कि अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी व अनुशासन के साथ करंे। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की समझाइश दी और कहा कि वनों की सुरक्षा और संरक्षण व देश के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए इस कार्य को अपना प्रथम कर्तव्य मानना चाहिए। राज्यपाल ने परिवीक्षाधीन अधिकारियों को अपने कार्य मेें नवाचार करने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर प्रभारी अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री नवीद शजाउद्दीन तथा वन सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारी सुश्री श्वेता कम्बोज, श्री तन्मय कौशिक ,श्री गौतम पदीभर और श्री सुमेध संजय सुरवाडे उपस्थित थे।