रायपुर : बलरामपुर में कृषि मंत्री श्री नेताम ने किया नवनिर्मित अनुविभागीय कार्यालय का लोकार्पण

Last Updated on 3 days by City Hot News | Published: January 5, 2025

रायपुर (CITY HOT NEWS)//

बलरामपुर में कृषि मंत्री श्री नेताम ने किया नवनिर्मित अनुविभागीय कार्यालय का लोकार्पण

कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने बलरामपुर मुख्यालय में तहसील कार्यालय के समीप 48.03 लाख रुपये की लागत से बने नवनिर्मित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर श्री नेताम ने कहा कि यह कार्यालय क्षेत्र के प्रशासनिक कार्यों को सरल और प्रभावी बनाने में मदद करेगा। उन्होंने इसे जनता की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए शुभकामनाएं दी। 

इस दौरान मंत्री श्री नेताम ने विकास कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्धता पर जोर दिया और कहा कि सरकार आम जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों ने नए कार्यालय भवन के लिए सरकार और प्रशासन का आभार व्यक्त किया। शुभारंभ अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री कृष्णा गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर श्री विनय पैकरा, उपाध्यक्ष श्री भानुप्रकाश दीक्षित, गणमान्य नागरिक श्री ओमप्रकाश जायसवाल अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।