ढाबा में घुसकर युवकों ने संचालक को पीटा : बिलासपुर में लात-घूंसे और लाठी से मार-मारकर फोड़ डाला सिर; वारदात CCTV में कैद…

बिलासपुर// छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ढाबा संचालक से मारपीट का वीडियो सामने आया है। जिसमें 8-10 बदमाश ढाबा में घुसकर संचालक पर लात-घूंसे और लाठी से हमला कर दिया। बिना किसी पूछताछ और विवाद के सत्यप्रकाश को पकड़ लिया। गाली-गलौज करते हुए बेरहमी से मारपीट की गई। इससे सत्यप्रकाश के सिर पर गंभीर चोटें आई है।

ढाबा में घुसकर मारपीट व गुंडागर्दी करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
गुरुवार रात की घटना के बाद घायल सत्यप्रकाश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मामले में पुलिस ने हमलावरों पर मारपीट का केस दर्ज कर लिया है। बिलासपुर-रतनपुर नेशनल हाईवे में गतौरी-मोहतराई के पास बॉबी ढाबा संचालित है, जिसे गतौरी निवासी सत्यप्रकाश शुक्ला चलाता है।
मारपीट से सत्यप्रकाश के सिर में आई गंभीर चोटें
CCTV फुटेज आया सामने
ढाबा में CCTV कैमरा लगा है, जिसमें मारपीट की पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। ढाबा के कर्मचारियों ने सीसीटीवी वीडियो पुलिस को भी दिया है। वहीं सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल हो गया है।
नेशनल हाईवे पर हुआ विवाद, फिर ढाबे में की गुंडागर्दी
बताया जा रहा है कि ढाबा संचालक से मारपीट करने से पहले बदमाश लड़कों का नेशनल हाईवे पर किसी दूसरे लड़कों से विवाद हो गया था। इस दौरान भी मारपीट हुई। मारपीट का बदला लेने के लिए लड़कों ने अपने दोस्तों को बुला लिया।
बिना किसी कारण के गुंडागर्दी
उन्हें लगा कि उनके साथ मारपीट करने वालों में ढाबा संचालक सत्यप्रकाश भी शामिल था। यही वजह है कि बिना किसी कारण के गुंडागर्दी करते हुए युवक ढाबा में घुस गए और संचालक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
अपराधियों के हौसले बुलंद, हत्यारों का वीडियो वायरल
एक दिन पहले ही बुधवार की रात सरकंडा क्षेत्र में दिल दहला देने वाला हत्याकांड हुआ था, जिसका सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है। हमलावर युवक बेखौफ होकर बीच सड़क पर बाइक सवारों पर हमला करते नजर आए थे।
पुलिस ने लगाई जमानतीय धाराएं, कार्रवाई पर सवाल
ढाबा संचालक पर हुए हमले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। CCTV फुटेज में हमलावर बदमाश बेखौफ होकर मारपीट कर रहे हैं। ढाबा में घुसकर हमला किया गया है, फिर भी बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने जमानतीय धारा के तहत केस दर्ज कर खानापूर्ति कर ली है। अब तक हमलावरों की गिरफ्तारी भी नहीं की गई है।