महिला की हत्या, सिर पर गहरे चोट के निशान मिले..महिला पर पहले डंडे से हमला फिर उसके सिर पर पत्थर से वार कर की हत्या…

तिल्दा, रायपुर// रायपुर के खरोरा में एक महिला की हत्या कर दी गई है। वो घर पर अकेली रहती थी। उसके सिर पर गहरे चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना खरोरा थाना इलाके के वार्ड क्रमांक-13 की है।

जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान पदमा यादव के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि, अज्ञात हमलावरों ने पहले महिला पर डंडे से हमला किया। फिर उसके सिर पर पत्थर से वार कर हत्या कर दी। यह घटना दिन के समय खरोरा के आवासीय क्षेत्र में हुई है।

स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और संभावित लोगों से पूछताछ कर रही है।