युवती की मौत की गुत्थी सुलझी: युवती की शादी कहीं और तय हो जाने से नाराज प्रेमी ने पहले गला दबाकर हत्या की और फिर शव को पेड़ से लटकाया..शुरुआती जांच में डॉक्टर ने बताया था सुसाइड..बीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी..

जशपुर// छत्तीसगढ़ के जशपुर में पिछले महीने हुई युवती की मौत की गुत्थी को जशपुर पुलिस ने सुलझा लिया है। युवती की मौत को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और में सुसाइड बताया गया जो गलत थी। फॉरेंसिक जांच में युवती की मौत गला दबाने से हुई थी।
जांच में पता चला कि युवती की शादी कहीं और तय हो जाने से उसका प्रेमी नाराज था। इसी बीच उसने पहले गला दबाकर हत्या की और फिर शव को पेड़ से लटकाकर आत्महत्या दिखाने की कोशिश की। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इस मामले में मेडिकल रिपोर्ट में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर भी एक्शन लिया गया है। बगीचा के बीएमओ डॉ. सुनील लकड़ा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। वहीं, प्रारंभिक मर्ग जांच में ढिलाई बरतने पर सहायक उप निरीक्षक अजीत लाल टोप्पो से स्पष्टीकरण मांगा है।

इस तरह जंगल में मिली थी युवती की लटकती हुई लाश जिसे परिजन ने हत्या बताया था।
5 अप्रैल को पिता ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
यह बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम बटूंगा का है। जानकारी के अनुसार, घटना 6 अप्रैल की है। ग्राम बटूंगा के सरपंच नकुल साय ने बगीचा थाना में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवती के पिता सरपंच नकुल साय ने बताया, 25 वर्षीय बेटी प्रतिमा 5 अप्रैल दोपहर 1 बजे घर से निकली और वापस नहीं आई।
दूसरे दिन 6 अप्रैल को उसका शव गांव के पास जुल्फी टोंगरी जंगल में एक पेड़ से लटका मिला। उसके सिर पर चोट के निशान हैं। उसका मोबाइल भी गायब है। मेरी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है। किसी ने उसकी हत्या कर लाश को पेड़ पर लटका दिया है।

पुलिस ने आरोपी बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है।
शादी के लिए तैयार नहीं होने की भी बात
प्रतिमा की 29 अप्रैल को शादी होनी थी और घर में शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही थी। पिता ने भी कहा कि, शादी की तैयारी को लेकर ही मैं बगीचा आया था। घर में बेटे और बेटियां थे।
शुरुआती जांच में डॉक्टर ने मौत को सुसाइड बताया
घटना की बगीचा थाना की पुलिस का दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बगीचा पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच में डॉक्टर ने मौत को आत्महत्या बताया, लेकिन युवती के शरीर पर मिले चोट के निशान थे। साथ ही परिजन भी हत्या की बात कह रहे थे। गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने मामले की दोबारा जांच के आदेश दिए।
फॉरेंसिक रिपोर्ट से हुआ पर्दाफाश पुलिस ने शव की दोबारा जांच अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ डॉक्टर रवि किरण तिर्की और डॉ. सुनील खाखा से करवाई। फॉरेंसिक रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि युवती की मौत गला दबाने से हुई थी और यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला है।

पुलिस को प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है।
पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूला पुलिस की तकनीकी टीम ने कॉल डिटेल्स और लोकेशन ट्रैकिंग की मदद से यह पुष्टि की कि प्रतिमा की अंतिम बातचीत प्रमोद राम से ही हुई थी। संदेह के आधार पर जब आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।
शादी तय होने नाराज था प्रेमी
पूछताछ में प्रमोद ने बताया कि प्रतिमा की शादी तय हो जाने के बाद वह बेहद नाराज था। इसी गुस्से में उसने उसे जंगल में बुलाया और शराब के नशे में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में हत्या को आत्महत्या दिखाने के उद्देश्य से उसने चुनरी से शव को फांसी पर लटका दिया।
घटना के बाद आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए मृतिका का मोबाइल जंगल में फेंक दिया और उसका सिम कार्ड जलाने का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस ने मोबाइल बरामद कर लिया है और अन्य डिजिटल सबूत भी जुटाए जा रहे हैं।
लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदारों पर कार्रवाई मेडिकल रिपोर्ट में लापरवाही सामने आने के बाद कलेक्टर रोहित व्यास ने बगीचा के बीएमओ डॉ. सुनील लकड़ा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं, प्रारंभिक मर्ग जांच में ढिलाई बरतने पर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने सहायक उप निरीक्षक अजीत लाल टोप्पो से स्पष्टीकरण मांगा है।
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज बगीचा थाना में आरोपी प्रमोद राम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) और 238(a) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा, पिछले महीने की 5 तारीख को बगीचा थाने की पुलिस को बटुंगा जंगल में युवती की लाश की सूचना मिली थी। पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर इसे सुसाइड बताया था। लेकिन परिजनों की शिकायत के बाद टीम ने जांच की। इसके बाद आरोपी से पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया है।
युवती की शादी दूसरी जगह तय होने से आरोपी ने गला दबाया जिससे वो बेहोश हो गई। उसे लगा कि युवती की मौत हो चुकी है। फिर घटना को आत्महत्या बताने के लिए उसने युवती की बॉडी को चुनरी के फंदे पर लटका दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।