छत्तीसगढ़ : तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, हादसे में 2 दोस्तों की मौके पर मौत, 2 गंभीर रूप से घायल…हादसे के बाद जलकर राख हुई कार..

Last Updated on 1 week by City Hot News | Published: December 29, 2024

दुर्ग// छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में 2 दोस्तों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं कुछ देर बाद कार में आग लग गई, जिससे गाड़ी जलकर राख हो गई। घटना नंदिनी थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक हादसे में अमित ताम्रकार (30) की मौत हुई है, जो दुर्ग के तमेरपारा निवासी था। वहीं आदित्य कसेर (33) की भी जान गई है, जो धमधा के वार्ड-13 का निवासी था। हादसे में किसी के सिर तो किसी के माथे पर गंभीर चोट लगी है।

हादसे के बाद कार में लगी आग

दरअसल, कार क्रमांक CG 07 BK 7387 में 4 दोस्त सवार होकर दुर्ग से धमधा की तरफ जा रहे थे। शनिवार रात करीब 11.30 बजे मेडेसरा गांव के पास बने पावर ग्रिड के पास कार बेकाबू हो गई। कार में आग लगने से पेड़ भी जल गया है। हालांकि समय रहते सभी को कार से बाहर निकाल गया।

वहीं, कार में पीछे बैठे अनीश ताम्रकार और सुधांशु ताम्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें डायल-112 की मदद से दुर्ग जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से दोनों घायलों को भिलाई स्थित श्री शंकराचार्य हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे के बाद कार पूरी तरह से जलकर हुई खाक।

हादसे के बाद कार पूरी तरह से जलकर हुई खाक।

पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा शव

मामले में पुलिस ने बताया कि हादसा बहुत भयंकर था। कार की कबाड़ में तब्दील हो गई है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। हादसे की जानकारी घरवालों को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।