अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी बाइक पर बदमाश युवक ने लगा दी आग, सीसीटीवी मे क़ैद हुई घटना…बॉटल में पेट्रोल लेकर बाइक पर डालते दिख रहा युवक…फिर माचिस से आग लगाकर भागा…

Last Updated on 3 weeks by City Hot News | Published: December 18, 2024

बिलासपुर// छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी बाइक पर बदमाश युवक ने आग लगा दी। जिससे बाइक धू-धूकर जल गई। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें बदमाश बॉटल में पेट्रोल लेकर बाइक पर डालते दिख रहा। जिसके बाद वो माचिस से आग लगाकर भागते नजर आ रहा है। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।

धू-धूकर जल गई बाइक। - Dainik Bhaskar

धू-धूकर जल गई बाइक।

सारंगढ-बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के परसाडीह निवासी शिवपाल लहरे बिलासपुर में प्राइवेट जॉब करता है। वो पिछले सात-आठ महीने से अपने दोस्तों के साथ सरकंडा क्षेत्र के मोपका स्थित रवि इन्क्लेव में किराए पर रहता है।

शनिवार को वो अपने दोस्तों के साथ रिवर व्यू की तरफ घूमने गया था। वहां से शाम पांच बजे लौटने के बाद उसने अपनी बाइक को अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी किया और ऊपर फ्लैट में चला गया।

देर रात धू-धूकर जलने लगी बाइक

इस दौरान वो अपने दोस्तों के साथ ऊपर रूम में सो रहा था। देर रात करीब दो बजे अपार्टमेंट में रहने वाले एक व्यक्ति ने उसके रूम का दरवाजा खटखटाया और बताया कि उसकी बाइक में आग लग गई है। तब वह दोस्तों के साथ नीचे पार्किंग में आया। इस दौरान बाइक धू-धूकर जल रही थी। किसी तरह उन्होंने मिलकर आग बुझाया। लेकिन, तब तक बाइक पूरी तरह जलकर गई थी।

पार्किंग में खड़ी थी दर्जन भर बाइक-कार, टल गया बड़ा हादसा

जिस समय बाइक में आग लगी थी, वहां आसपास दर्जन भर बाइक और कई कारें भी खड़ी थी। आग की लपटें एक बाइक से दूसरी बाइक तक पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि, समय रहते युवकों को आगजनी का पता चल गया और उन्होंने बाइक पर लगी आग को काबू में कर लिया। अगर, ज्यादा देरी होती और आग फैलती तो भीषण हादसा होने की आशंका थी।

सीसीटीवी वीडियो आया सामने, आग लगाते नजर आया युवक

अपार्टमेंट की पार्किंग पर खड़ी बाइक पर आग लगाने वाले बदमाश युवक का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक बॉटल में रखे पेट्रोल को बाइक पर डालते दिख रहा है। जिसके बाद वो माचिस निकालकर बाइक पर आग लगा रहा है। युवक की शिकायत पर पुलिस ने आगजनी का केस दर्ज कर लिया है। वहीं, सीसीटीवी वीडियो के आधार पर पुलिस बदमाश युवक की तलाश कर रही है।