अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत: ट्रक और ट्रेलर के बीच टक्कर में ड्राइवर और हेल्पर की मौत तो अज्ञात वाहन ने चपेट में आकर व्यक्ति ने तोड़ा दम..
Last Updated on 3 weeks by City Hot News | Published: December 18, 2024
कोरबा// छत्तीसगढ़ के कोरबा में अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई। पाली थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर डुमरकछार के पास ट्रक और ट्रेलर के बीच टक्कर हो गई। हादसे में ट्रेलर ड्राइवर और हेल्पर ने दम तोड़ दिया।
बुधवार की सुबह करीब 5 बजे यह हादसा हुआ। ट्रेलर में फंसे दोनों के शवों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका।
वहीं देर रात उरगा थाना क्षेत्र में सड़क किनारे चल रहे एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है इस संबंध में जानकारी नहीं मिल सकी है।
पाली थाना क्षेत्र में हुए हादसे में बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रेलर ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। दोनों मृतक भाई थे। हादसे में ट्रक चालक भी घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।