दुकान की ग्रिल काटकर चोरी का कर रहा था प्रयास,सीसीटीवी कैमरे ने दुकान में चोरी होने से बचाया… पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार…

दुर्ग// दुर्ग स्थित एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे ने वहां चोरी होने से बचा लिया। देर रात आरोपी जब दुकान में चोरी करने गया और ग्रिल को काटकर दुकान में घुसने की कोशिश कर रहा था, तभी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में वो कैद हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
दुर्ग सीएसपी चिराग जैन ने बताया कि ब्राह्मणपारा दुर्ग निवासी महेंद्र कश्यप (57 साल) दुर्ग कोतवाली थाने में चोरी का प्रयास की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने शिकायत में बताया कि सदर बाजार दुर्ग में मोहन मिष्ठान भंडार नाम से उनका एक होटल है। वहां उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगवा रखा है।
10 दिसंबर की रात करीब 11.30 बजे घर के सभी लोग खाना खाकर टीवी देख रहे थे। उसी दौरान उनका लड़का अर्पित कश्यप आया और मोबाइल में सीसीटीवी कैमरा दिखाते हुए बोला कि दुकान में कोई चोरी करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने देखा कि एक युवक दुकान का ग्रिल काटकर उसे रस्सी से बांधकर अंदर घुसने का प्रयास कर रहा है।
वो लोग तुरंत लोगों की मदद लेकर दुकान पहुंचे। तब तक चोर भाग गया था। वो लोग और लोगों की मदद से उसे खोजा लेकिन वो नहीं मिला। इसके बाद उनके बेटे ने छत पर जाकर देखा तो वहां किसी का आधार कार्ड पड़ा हुआ था। वो किसी ग्रीश कुशवाहा (22 साल) निवासी अगोधा फरिया फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश का था।
शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने उस आधार कार्ड के जरिए आरोपी की पताशाजी की। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त काले रंग का बैग, रिंच और पेचकस व रस्सी को जब्त किया। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।