नकाबपोश बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) चलाने वाले युवक से मारपीट कर 81 हजार का सामान लूटा..

कोरबा// छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक लूट की वारदात हुई। दो नकाबपोश बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) चलाने वाले युवक से मारपीट कर करीब 81 हजार रुपए कीमती सामान लूट लिया और फरार हो गए।

जानिए क्या है पूरा मामला

घटना कटघोरा बाइपास मार्ग पर अमरैया चिमनीभट्टा पुल के पास की है। जानकारी के अनुसार, छुरीकला निवासी दयाशंकर भारिया ढेलवांडीह के अटल व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स में CSP चलाते हैं। रोज की तरह शनिवार शाम को वह अपना केंद्र बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। जब वह अमरैया चिमनीभट्टा पुल के पास पहुंचे, तभी दो बदमाश बाइक से आए और उनकी बाइक के सामने अपनी बाइक अड़ा दी।

कैसे हुई लूट

बदमाशों ने गमछे से अपना चेहरा ढका हुआ था। एक ने दयाशंकर के दोनों हाथ पकड़ लिए और दूसरा उनके पास रखे बैग को छीनकर भाग गया। उस बैग में 60 हजार रुपये नकद, दो बायोमैट्रिक डिवाइस और एक लैपटॉप था। कुल मिलाकर 81 हजार रुपए का सामान लूट लिया गया।

पुलिस कर रही जांच

दयाशंकर ने तुरंत थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पहले भी हो चुकी है लूट

इससे एक दिन पहले ही इसी इलाके में ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर से लूटपाट हुई थी। लगातार हो रही इन घटनाओं से लोगों में डर का माहौल है। लोग पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे