तेज़ रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी हाईवा से भिड़ी…एसबीआई बैंक के मैनेजर के माता-पिता समेत तीन लोगों की मौत…बैंक मैनेजर, पत्नी और बेटा घायल…चालक को झपकी आने से हुआ हादसा..

महासमुंद// छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में नेशनल हाईवे 53 पर तेज़ रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी हाईवा ट्रक से जा भिड़ी। इस सड़क हादसे में एसबीआई बैंक के मैनेजर के माता-पिता समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि बैंक मैनेजर, उनकी पत्नी और 6 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को कोडार बांध के पास हुआ।
रायपुर लौट रहा था बैंक मैनेजर का परिवार
जानकारी के अनुसार, कांकेर नरहरपुर के भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर चंदन अभिषेक अपने परिवार के साथ बोकारो (झारखंड) से रायपुर आ रहे थे। कार में भारतीय स्टेट बैंक (SBI), नरहरपुर (कांकेर) के ब्रांच मैनेजर चंदन अभिषेक, उनके पिता अवध किशोर पांडेय (69), माता चित्रलेखा पांडेय (65), पत्नी खुशबू कुमारी और 6 वर्षीय बेटा ध्रुव अभिषेक और ड्राइवर ईश्वर ध्रुव (34) सवार थे।

बैंक मैनेजर परिवार के साथ झारखंड के बोकारो से रायपुर लौट रहे थे।
रात करीब 1:30 बजे, जब वाहन कोडार बांध के पास पहुंचा, तब कार चला रहे ड्राइवर को झपकी आ गई। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी हाईवा से तेज रफ्तार में टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
माता-पिता और ड्राइवर की मौके पर मौत इस हादसे में बैंक मैनेजर के पिता अवध किशोर पांडेय, माता चित्रलेखा पांडेय और ड्राइवर ईश्वर ध्रुव की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार बैंक मैनेजर चंदन अभिषेक, उनकी पत्नी खुशबू कुमारी और बेटा ध्रुव अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

सड़क किनारे खड़ी हाईवा से टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए।
हाईवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज घटना की सूचना मिलते ही महासमुंद पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए तुमगांव उप-स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पुलिस ने हाईवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हाईवा ट्रक बिना इंडिकेटर और रिफ्लेक्टर के सड़क किनारे खड़ा था, जिससे हादसे की आशंका और भी बढ़ गई थी।

सड़क हादसे में बैंक मैनेजर, पत्नी और 6 साल की बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।