उपार्जन केंद्रों में अवैध धान के आवक पर रोक लगाने प्रशासन गंभीरता से कर रहा कार्य
Last Updated on 18 hours by City Hot News | Published: November 20, 2024
- ’राजस्व विभाग द्वारा बुंदेली में सरकारी जमीन में अतिक्रमण कर खेती करने वालों की फसल पर की गई जब्ती की कार्यवाही’
कोरबा / छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुसार जिले के धान खरीदी केंद्रों में अवैध धान के आवक पर रोक लगाने कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देशन में प्रशासन द्वारा गम्भीरता से कार्य किया का रहा है। जिला प्रशासन द्वारा समितियों में विक्रय हेतु आने वाले धान की मॉनिटरिंग की जा रही है। सरकारी जमीन में अतिक्रमण कर खेती करने वालों के विरुद्ध निरंतर जब्ती की कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में कोरबा के भैंसमा तहसील अंतर्गत ग्राम बुंदेली में लगभग 2 एकड़ राजस्व जमीन में कब्जा कर खेती करने वाले प्रेमचंद एवं 0.70 एकड़ अतिक्रमित भूमि पर खेती करने वाले धनाराम साहू द्वारा लगाए गए फसल को राजस्व विभाग की टीम ने जब्त किया। जिससे इस रकबे में लगे धान का समिति में पंजीकृत किसान के खाते से विक्रय ना हो पाए एवं पंजीकृत किसान अपने वास्तविक उपज को ही केंद्र में विक्रय कर सके।