हाथियों का दल मचा रहा उत्पात:सैकड़ों किसानों की फसलों को रौंदा, घरों को भी तोड़ा; गांव की तालाब में नहाते हुए दिखे
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: September 12, 2023
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM)// गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में 5 हाथियों का दल मरवाही के कुम्हारी गांव में पहुंच गया है। हाथियों का दल यहां लगातार उत्पात मचा रहा है। हाथियों ने 10 किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया है, साथ ही 2 घरों को भी तोड़ दिया है।
हाथियों को सोमवार रात तालाब में नहाते हुए देखा गया, जिसका वीडियो ग्रामीणों ने बना लिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पिछले 27 दिनों से मरवाही के जंगल में 5 हाथियों का ये दल घूम रहा है, जिसमें त्रिदेव नाम का हाथी भी शामिल है। वो इस दल को लीड करता है। वहीं वन अमला हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है, जबकि ग्रामीण हाथियों के उत्पात से हलाकान हो गए हैं।
हाथियों को सोमवार रात तालाब में नहाते हुए देखा गया, जिसका वीडियो ग्रामीणों ने बना लिया।
हाथियों का ये दल करीब एक महीने से मरवाही में मौजूद है। कभी यह दो गुटों में बंट जाता है, तो कभी पांचों हाथी मिलकर एक साथ विचरण करते हैं। हाथियों के इस दल ने अब तक करीब 50 से अधिक घरों को नुकसान पहुंचाया है, तो सैकड़ों किसानों की फसलों को भी रौंद दिया है।
वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि वन अमला हाथियों पर निगरानी रखने के अलावा और कोई ठोस उपाय नहीं कर रहा है, जबकि आबादी वाली बस्ती के पास हाथियों के पहुंचने से लोग दहशत में हैं।