गर्भवती महिला का रुका ऑपरेशन: दो डॉक्टरों के बीच आपसी मनमुटाव के चलते इमरजेंसी में बाहर से डॉक्टर बुलाकर कराना पड़ा इलाज..

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही// गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला अस्पताल में दो डॉक्टरों के बीच आपसी मनमुटाव के चलते हॉस्पिटल प्रबंधन को इमरजेंसी में बाहर से बुलाकर एक गर्भवती महिला का इलाज करना पड़ा। जिसके बाद मरीज के परिजनों और हॉस्पिटल के एक डॉक्टर ने अपने दूसरे डॉक्टर साथी की शिकायत जिला स्वास्थ्य अधिकारी से की है।
दरअसल, गौरेला की रहने वाली शालू शर्मा को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद जिला अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंबरीन सबा और एनेस्थीसिया डॉक्टर फिरोज को महिला का ऑपरेशन करना था।
लेकिन मरीजों ने बताया कि निर्धारित समय में एनेस्थीसिया डॉक्टर फिरोज ने तबीयत खराब होने का हवाला देकर एनेस्थीसिया सेवा देने से मना कर दिया। जिसके बाद बिलासपुर से डॉक्टर बुलाकर मरीज का ऑपरेशन किया गया।
परिजनों का आरोप है कि उनके साथ भी अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया गया है। वही स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंबरीन सबा ने भी एनेस्थीसिया डॉक्टर फिरोज के साथ काम करने के लिए मना कर दिया है। जिसके चलते अस्पताल में प्रसव का काम भी प्रभावित हो रहा है।

प्रसव पीड़ा होने पर शालू शर्मा जिला अस्पताल पहुंची थी।
मरीज के परिजनों ने दुर्व्यवहार करने वाले डॉक्टर को हटाए जाने की मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ एनेस्थीसिया डॉक्टर फिरोज ने इन सारे आरोपों को गलत बताया है।