विधायक प्रतिनिधि ने दिखाई दबंगई, तो महिलाओं ने पीटा:एक्स आर्मी मैन ने मोहल्ले के लड़के से की मारपीट, इसलिए हुआ विवाद…
Last Updated on 9 months by City Hot News | Published: March 5, 2024
भिलाई// भिलाई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की महिलाओं का विधायक प्रतिनिधि नमिता हांडा और एक्स आर्मी मैन हरप्रीत सिंह के बीच जमकर विवाद हुआ। यह विवाद उनके बच्चों को बेवजह पीटने को लेकर हुआ है। गुस्साए महिलाओं ने दोनों की पिटाई कर दी। उनके बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हरप्रीत सिंह आर्मी से रिटायर होने के बाद एक्स आर्मी पब्लिक वेलफेयर फाउंडेशन संचालन कर रहे हैं। इसी फाउंडेशन से रिकेश सेन की प्रतिनिधि नमिता हांडा भी जुड़ी हुई हैं। फाउंडेशन के साथियों ने सेना और पुलिस की भर्ती में बच्चों को गाइड करने के लिए हाउसिंग बोर्ड क्रिकेट ग्राउंड में एक कैंप का आयोजन किया है।
विधायक प्रतिनिध और एक्स आर्मी मैन के खिलाफ शिकायत करने पहुंचे लोग
रविवार शाम को हाउसिंग बोर्ड के कुछ लड़कों और कैंप में आए बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान हरप्रीत सिंह वहां पहुंचे और एक लड़के को डंडे से काफी बुरी तरह पीट दिया। वो बच्चा रोते हुए अपने घर गया। घर में परिजनों ने जब बच्चे की पीठ में डंडे के निशान देखे तो वो आग बबूला हो गए।
इसके बाद बड़ी संख्या में वहां की महिलाएं क्रिकेट ग्राउंड पहुंच गईं। महिलाओं ने हरप्रीत से पूछा कि आखिर उसने उनके बच्चे को क्यों मारा। इस पर हरप्रीत ने बोला कि उसने के लड़के ने कैंप के बच्चे को बुरी तरह पीटा है। इसी बात को लेकर उसने उसे मारा की मामला शांत हो जाए।
इसी बीच वहां खड़ी बच्चे की मां हरप्रीत से कहने लगी की, वो उस बच्चे को दिखाए जिसे उसके बच्चे ने मारा है। जब हरप्रीत का झूठ पकड़ा गया तो महिलाएं उस पर हावी हो गईं और उसका कालर पकड़कर ग्राउंड में ही उसकी धुनाई कर दी।
विधायक प्रतिनिधि को थप्पड़ दिखाती गुस्साई महिला
विधायक प्रतिनिधि से भी की मारपीट और झूमाझटकी
मामला इतना बढ़ा कि सभी लोग शिकायत लेकर जामुल थाने पहुंच गए। वहां विधायक प्रतिनिधि नमिता हांडा भी दबंगई दिखाते हुए पहुंच गईं। वो हरप्रीत का ही पक्ष ले रही थीं और महिलाओं को दबाने का प्रयास कर रही थीं। इससे महिलाएं भड़क गई और विधायक प्रतिनिधि को झापड़ जड़ दिया। इस दौरान उनके बीच काफी झूमाझटकी हुई।
बदनामी के डर से नहीं दर्ज कराया मामला
हरप्रीत सिंह का कहना है कि मोहल्ले के लड़के कैंप में आए बच्चों से झगड़ा कर रहे थे। कैंप की बच्चियों से छेड़खानी कर रहे थे। उन्हें रोकने के लिए उन्होंने बच्चे को डांटा और भगाया था। मोहल्ले की महिलाओं ने एक होकर उनसे मारपीट की है।
हालांकि वो इस बारे में ना कुछ कहना चाहते हैं और पुलिस में ही शिकायत करना है। वहीं जब विधायक प्रतिनिधि नमिता हांडा से बात की गई तो उन्होंने ऐसा कुछ भी होने से साफ मना कर दिया।