शातिर चोर शराब पिलाकर करता था चोरी:दारू पीने वाले जगहों पर लोगों से दोस्ती कर लगाया चूना, 5 बाइक और 3 मोबाइल जब्त

Last Updated on 9 months by City Hot News | Published: March 5, 2024

जशपुर// छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। शातिर चोर अमरनाथ सोनी के कब्जे से चोरी की 4 बाइक और 1 स्कूटी जब्त किया है। इसके साथ ही 3 मोबाइल की भी जब्ती की गई है, जिसकी कीमत 2 लाख 80 हजार बताई जा रही है। पूरा मामला दुलदुला थाना क्षेत्र का है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 5 फरवरी को ग्राम कलारू के जैलस कुजूर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने अपने परिचित दीपक को स्कूटी से गांव सिमड़ा में अपने रिश्तेदार के घर पैसे पहुंचाने के लिए भेजा था। इसी दौरान रास्ते में एक अज्ञात व्यक्ति ने लिफ्ट मांगी।

दुकान के पास से मोबाइल और स्कूटी चोरी

इसके बाद ग्राम चरइडांड तक छोड दो 200 रुपए का पेट्रोल डलवा दूंगा कहने लगा। इसके बाद ग्राम चरईडांड के डीपा टोली दुकान के पास से अज्ञात व्यक्ति स्कूटी और मोबाइल चुराकर भाग गया।मामले में पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी।

पुलिस ने घेराबंदी कर चोर को पकड़ा

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम तैयार कर अज्ञात आरोपी के पास से स्कूटी को जब्त किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि इस चोरी के अलावा भी उसने कटघोरा चौक के पास से एक बाइक चोरी की है।

चोर के पास से 5 बाइक बरामद

इसके साथ ही मनेन्द्रगढ़ रोड भटठी के पास से HF डिलक्स बाइक, अम्बिकापुर प्रतापपुर नाका के पास से हीरो होंडा पैसन प्रो, घोराघाट सिसरिंगा घाट के पास एक होंडा लियो बाइक, जशपुर से 2 मोबाइल चोरी की। आरोपी के पास से 5 बाइक बरामद किया गया है।

अनजान व्यक्तियों से दोस्ती कर बाइक चुराता था

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी अमरनाथ सोनी शराब पीने वाले स्थान में जाकर पहले अनजान व्यक्तियों से दोस्ती करता था। साथ में शराब का सेवन कर कुछ देर के लिए बाइक मांगता था, फिर बाइक लेकर फरार हो जाता था।

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी अमरनाथ सोनी उर्फ बिट्टु मलार (23) निवासी कुनकुरी नवाटोली को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जिसे कोर्ट ने रिमांड में भेज दिया है।