तेज रफ्तार ट्रेलर ने ग्रामीण को कुचला, मौत:रायगढ़ में सड़क पर शव रखकर चक्काजाम, गाड़ी छोड़कर ड्राइवर फरार
Last Updated on 9 months by City Hot News | Published: March 5, 2024
रायगढ़// छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मंगलवार की शाम तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से साइकिल सवार एक ग्रामीण की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया है। पूरा मामला के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम तकरीबन 5 बजे सामारूमा निवासी पंचू यादव (60) साइकिल से अपने घर की तरफ जा रहा था। इसी बीच घरघोड़ा की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने ग्रामीण को अपनी चपेट में ले लिया।
शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम
शव को सड़क पर ही रखकर चक्काजाम
परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचकर शव को सड़क पर ही रखकर चक्काजाम शुरू कर दिया है। चक्काजाम की जानकारी मिलते ही पूंजीपथरा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुटी है।
ट्रेलर को छोड़कर भागा ड्राइवर
इस संबंध में पूंजीपथरा थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी ने बताया कि शाम 5 बजे की घटना है। घटना के बाद से ट्रेलर चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
आए दिन हो रहे सड़क हादसे
बता दें कि रायगढ़-धरमजयगढ़ मार्ग की हालत बीते कई साल जर्जर है। 24 घंटे इस मार्ग पर भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है, जिससे आए दिन सड़क हादसे होते ही रहते हैं। साथ ही भारी वाहनों की वजह से जाम के हालात रहते हैं, जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।