छत्तीसगढ़ में CBI की एंट्री, भिलाई में मारा छापा, जानिए किस मामले में पहुंची है टीम…

Last Updated on 10 months by City Hot News | Published: February 5, 2024

दुर्ग. छत्तीसगढ़ में ईडी, आईटी के बाद अब सीबीआई की एंट्री हो गई है. भिलाई स्टील प्लांट के जूनियर हेल्थ इंस्पेक्टर शमशुल जमा खान के घर और भिलाई स्टील प्लांट स्थित ऑफिस में सीबीआई ने छापा मारा है. मकान अलॉटमेंट के नाम पर रिश्वत लेने के मामले में टीम यहां कार्रवाई करने पहुंची है.

शिकायत के मुताबिक, भिलाई स्टील प्लांट के जूनियर हेल्थ इंस्पेक्टर शमशुल जमा मकान अलॉटमेंट के नाम पर रिश्वत मांगता था. अलाटमेंट के नाम पर शिकायतकर्ता से 20 हजार रिश्वत मांगी थी, लेकिन 5000 में सौंदा तय हुआ था. आरोपी के घर और दफ्तर में अभी भी सीबीआई के एंटी करप्शन ब्यूरो टीम की कार्रवाई चल रही है.

पीएससी मामले की भी होगी सीबीआई जांच

सरकार पीएससी मामले को सीबीआई को सौंपने का फैसला कर चुकी है. गौरतलब है कि सीजीपीएससी में भर्ती के दौरान बड़े पैमाने में गड़बड़ी के आरोप लगाए गए हैं. आरोप यह भी हैं कि सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी ने अपने और कई कांग्रेसी नेताओं के रिश्तेदारों का चयन करवाया है. इस मामले को भाजपा ने छत्तीसगढ़ में प्रमुखता से उठा रहा है.