रायपुर में कार की खिड़की से निकलकर डांस : नेशनल हाइवे पर स्टंट करते दिखे युवक, ट्रैफिक DSP बोले- एक्शन लेंगे…

Last Updated on 10 months by City Hot News | Published: February 5, 2024

रायपुर// रायपुर में युवकों का कार की खिड़की से निकलकर डांस करने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में युवक मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। यह वीडियो तेलीबांधा के आसपास नेशनल हाईवे का बताया जा रहा है। इस मामले में ट्रैफिक डीएसपी ने कार्रवाई करने की बात कही है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कार में तेज आवाज में गाना बज रहा है। उसमें सवार एक युवक रूफटॉप में, तो दूसरा खिड़की से बाहर निकलकर डांस कर रहा है। कार रायपुर नंबर की रजिस्टर्ड दिख रही है। इस घटना का पीछे चल रहे दूसरे कार वाले ने वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कार में सवार एक युवक रूफटॉप से तो दूसरा खिड़की से बाहर निकल गया।

कार में सवार एक युवक रूफटॉप से तो दूसरा खिड़की से बाहर निकल गया।

यह वीडियो एक-दो दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में हैवी ट्रक भी नजर आ रही है। जिससे यह साफ है कि वीडियो रायपुर से गुजर रहे तेलीबांधा के आसपास के नेशनल हाईवे का है। हालांकि इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है।

कार रायपुर नंबर की रजिस्टर्ड दिख रही है।

कार रायपुर नंबर की रजिस्टर्ड दिख रही है।

DSP बोले- बख्शा नहीं जाएगा

इस मामले में ट्रैफिक DSP गुरजीत सिंह ने कहा कि लड़कों की पहचान की जा रही है। इस तरह का स्टंट ना सिर्फ जानलेवा है बल्कि दूसरे वाहन चालकों के लिए भी खतरा है। ट्रैफिक पुलिस उनके खिलाफ नोटिस भेजकर सख्त एक्शन लेगी। उन्होंने अन्य लोगों से इस तरह ट्रैफिक नियम न तोड़ने की अपील भी की है।

स्टंटबाजों पर होगी FIR?

रायपुर जिले के पूर्व IG रतनलाल डांगी ने स्टंटबाजी के मामलों में आला अफसरों को सीधे FIR के निर्देश दिए थे। साथ ही उनकी गाड़ियों को भी सीज के लिए कहा था। जिसके बाद रायपुर पुलिस ने बीते 6 महीने में करीब 2 दर्जन कार और बाइक सवार स्टंटबाजों पर FIR किया है। अब देखना होगा कि पुलिस इन लड़कों पर क्या एक्शन लेती है।