शराब घोटाला..कारोबारी अरविंद सिंह ने मांगी इच्छा मृत्यु: कोर्ट ने कहा-प्रॉपर आवेदन करें; अनवर ढेबर के साथ जेल भेजा, अरुणपति 25 तक रिमांड पर…
Last Updated on 7 months by City Hot News | Published: April 18, 2024
रायपुर// छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाला मामले के आरोपी और शराब कारोबारी अरविंद सिंह ने इच्छा मृत्यु की मांग की है। अरविंद सिंह ने पेशी के दौरान कहा कि वह इस सबसे तंग आ चुका है। उसकी मांग पर कोर्ट ने वकील से प्रॉपर तरीके से आवेदन करने को कहा है। यह भी कहा कि इस पर अलग से सुनवाई होगी।
यह तस्वीर 12 अप्रैल की पेशी के दौरान की है। इसमें अरविंद सिंह पानी बॉटल पकड़े नजर आ रहे हैं। तीनों आरोपी पेशी के दौरान बात करते हुए हंसते दिखे थे।
वहीं दूसरे आरोपी अनवर ढेबर के साथ ही अरविंद सिंह को 2 मई तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का आदेश दिया है। जबकि अरुणपति त्रिपाठी को 25 अप्रैल तक EOW को रिमांड पर भेजा है।
ये अरविंद सिंह की कोर्ट में पेशी के दौरान 12 अप्रैल की तस्वीर है।
श्मशान घाट से अरविंद को किया गया था गिरफ्तार
ED ने शराब घोटाले केस में फरार शराब कारोबारी अरविंद सिंह को पहली बार दुर्ग के रामनगर मुक्तिधाम से 12 जून 2023 को गिरफ्तार किया था। अरविंद की माता कमला देवी का निधन हो गया था, उनके अंतिम संस्कार के लिए अरविंद पहुंचा था। शराब घोटाले मामले में अरविंद सिंह पिछले 10 महीने से रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद था।
हाईकोर्ट से जमानत मिलने के एक दिन बाद ही EOW की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। 4 अप्रैल को अरविंद सिंह के साथ अनवर ढेबर को भी गिरफ्तार किया गया था। दोनों को 14 दिन हिरासत में रखकर EOW ने पूछताछ की। इसके बाद आज (18 अप्रैल) कोर्ट ने सुनवाई के बाद 14 दिन के लिए 2 मई तक फिर से जेल भेज दिया है।
शराब घोटाले की जांच में तेजी
ED प्रतिवेदन के बाद जब से EOW ने शराब घोटाला मामले में FIR की है, तभी से मामले से जुड़े लोगों से लगातार पूछताछ हो रही है। पूर्व आबकारी अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी को 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। हिरासत में लिए गए अधिकारियों से पूछताछ के बाद घोटाले से जुड़े 67 और लोगों से पूछताछ की तैयारी है।
EOW के सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में इन सभी लोगों को नोटिस जारी करके बुलाया जाएगा। इनमें रिटायर्ड IAS अफसरों के अलावा आबकारी विभाग के अधिकारी और शराब के डिस्टलर्स शामिल हैं।
डिस्टलरी संचालकों से पूछताछ
अनवर, अरविंद और एपी त्रिपाठी से पूछताछ के बाद EOW के अफसरों ने तेलीबांधा इलाके में रहने वाले डिस्टलरी संचालकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। इन्हें तीनों आरोपियों के सामने बैठाकर अफसरों ने पूछताछ की थी।
6 से ज्यादा और लोगों को हिरासत में लिया जा सकता है
EOW के अफसरों को इस सिंडिकेट से जुड़े 6 से ज्यादा और लोगों की जानकारी मिली है, जिन्हें जांच के दायरे में लाने की तैयारी अफसर कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में इन सभी लोगों को नोटिस जारी करके बुलाया जाएगा। इनमें रिटायर्ड IAS अफसरों के अलावा आबकारी विभाग के अधिकारी और शराब के डिस्टलर्स शामिल हैं।
इन लोगों को जारी करेगा EOW नोटिस
- तत्कालीन आबकारी आयुक्त IAS निरंजनदास
- तत्कालीन सहायक जिला आबकारी अधिकारी जनार्दन कौरव
- तत्कालीन उपायुक्त आबकारी अनिमेष नेताम
- तत्कालीन उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा
- तत्कालीन सहायक कमिश्नर आबकारी प्रमोद कुमार नेताम
- तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा
- तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी विकास कुमार गोस्वामी
- तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी इकबाल खान
- तत्कालीन सहायक जिला आबकारी अधिकारी नीतिन खंडुजा
- तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी नवीन प्रताप सिंग
- तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी मंजुश्री कसेर
- तत्कालीन सहायक आयुक्त सौरभ बख्शी
- तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी दिनकर वासनिक
- तत्कालीन अतिरिक्त आयुक्त आशीष श्रीवास्तव
- तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार सिंह
- आबकारी अधिकारी मोहित कुमार जायसवाल
- उपायुक्त नीतू नोतानी
- तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी रविश तिवारी
- आबकारी अधिकारी गरीबपाल दर्दी
- आबकारी अधिकारी नोहर सिंह ठाकुर
- सहायक आयुक्त सोनल नेताम
- अनुराग द्विवेदी, मेसर्स अनुराग ट्रेडर्स
- अमित सिंह, मेसर्स अदीप एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड
- नवनीत गुप्ता
- पिंकी सिंह, प्रोप्राईटर आदिप एम्पायर्स
- विकास अग्रवाल उर्फ सुब्बू
- त्रिलोक सिंह ढिल्लन, मेसर्स ढिल्लन सिटी मॉल प्राइवेट लिमिटेड
- यश टुटेजा
- नितेश पुरोहित
- यश पुरोहित
- अभिषेक सिंह, डायरेक्टर मेसर्स नेक्सजेन पॉवर इंजीटेक प्राइवेट लिमिटेड
- मनीष मिश्रा, मेसर्स नेक्सजेन पॉवर इंजीटेक प्राइवेट लिमिटेड
- संजय कुमार मिश्रा, सीए, मेसर्स नेक्सजेन पॉवर इंजीटेक प्राईवेट लिमिटेड
- अतुल कुमार सिंह, श्री ओम साईं, बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड
- मुकेश मनचंदा, श्री ओम सांई, बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड
- विजय भाटिया, भिलाई
- आशीष सौरभ केडिया, मेसर्स दिशिता वेंचर्स प्राइेवट लिमिटेड
- सिद्धार्थ सिंघानिया, मेसर्स सुमीत फैसलिटीस लिमिटेड एवं टॉप सिक्योरिटीस फैसिलिटी मैनेजमेंट
- बच्चा राज लोहिया, मेसर्स इंगल हंटर सॉल्युशन लिमिटेड एवं पाटर्नर
- अमित मित्तल, मेसर्स ए टू जेड प्राइवेट लिमिटेड एवं सहयोगी
- उदयराव, मेसर्स ए टू जेड प्राइवेट लिमिटेड
- लक्ष्मीनारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल
- विधु गुप्ता, प्रीज्म होलोग्राफी एवं सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड
- दीपक दुआरी
- दिपेन चावड़ा
- उमेर ढेबर
- जुनैद ढेबर
- अख्तर ढेबर
- अशोक सिंह
- सुमित मलो
- विकास अग्रवाल