चबूतरे में बैठी युवती को मेटाडोर ने रौंदा, मौत: हादसे के बाद भागा ड्राइवर, गुस्साए परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया चक्काजाम…
Last Updated on 10 months by City Hot News | Published: January 23, 2024
बिलासपुर// बिलासपुर में तेज रफ्तार मेटाडोर की टक्कर से युवकी की मौत हो गई। युवती अपने घर के बाहर चबूतरे में बैठी थी, तभी मेटाडोर ने चपेट में ले लिया। इस हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया। हालांकि, बाद में मृतका के परिवार वालों को मुआवजा राशि देने पर मामला शांत हो गया। घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है।
दरअसल, कोरमी निवासी अन्नपूर्णा धुरी (22 वर्ष) घरेलू काम करती थी। मंगलवार दोपहर वह अपने घर के बारह चबूतरे में बैठी थी। उसी समय घर के सामने रोड पर मेटाडोर गुजर रही थी। अचानक मेटाडोर अनियंत्रित होकर चबूतरे में चढ़ गई।
हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद भाग निकला चालक
इस हादसे के बाद आरोपी चालक मेटाडोर छोड़कर भाग गया। घटना के बाद युवती के परिजन और आसपास के लोगों की भीड़ वहां जुट गई। लेकिन, तब तक युवती की मौत हो चुकी थी। वहीं, मेटाडोर मकान के पास खड़ी थी।
गुस्साए लोगों ने मृतका के परिवारवालों के लिए मांगा मुआवजा।
गुस्साई भीड़ ने किया चक्काजाम, मुआवजे की मांग
इस घटना के बाद लोगों की भीड़ आक्रोशित हो गई। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, भीड़ ने चक्काजाम शुरू कर दिया था। नाराज लोग मृतका के परिवार वालों को 2 लाख रुपए मुआवजा राशि देने की मांग कर रहे थे। घटना के बाद पुलिस ने उन्हें समझाइश दी।
लेकिन, भीड़ मुआवजे की मांग पर अड़ी रही। करीब आधे घंटे तक जाम के बाद पुलिस ने वाहन मालिक के माध्यम से परिवार वालों को 50 हजार रुपए मुआवजा दिलाया। तब जाकर मामला शांत हुआ। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।