13 साल की बच्ची पर भालू ने किया अटैक:एक आंख निकल गई बाहर, गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर किया गया

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही// गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भालू ने एक 13 वर्षीय बच्ची पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गई है। बच्ची की एक आंख भी निकल गई है। नाजुक हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर रेफर किया गया है।

दरअसल मरवाही की रहने वाली सुनीता पाव अपने परिजनों के साथ धान काटने के लिए खेत गई थी। फसल कटाई के दौरान खेत में छिपकर बैठे भालू ने अचानक अटैक कर दिया। आवाज सुनकर परिवार के बाकी लोगों ने भालू को खदेड़ा दिया।

भालू के हमले में बच्ची के शरीर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई है।

भालू के हमले में बच्ची के शरीर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई है।

हालांकि इस हमले में बच्ची के शरीर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई है। एक आंख बाहर निकल गई और काफी खून बह गया। इसकी सूचना डायल 108 को दी गई। इसके बाद उसे मरवाही सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया। जहां से गंभीर स्थिति को देखकर बिलासपुर रेफर कर दिया गया।

बच्ची की गंभीर स्थिति को देखकर बिलासपुर रेफर कर दिया गया।

बच्ची की गंभीर स्थिति को देखकर बिलासपुर रेफर कर दिया गया।

बता दें कि मरवाही के रटगा गांव में करीब 6 साल पहले भी एक 14 साल लड़की पर खेत में काम करने के दौरान 2 भालुओं में हमला कर दिया था। तब लड़की ने बहादुरी का परिचय दिया और जमकर भालुओं से मुकाबला किया।

जिसके बाद भालू जंगल की ओर भाग गए थे। हालांकि बच्ची के चेहरे पर गंभीर चोट आई थी और अब वो ठीक है। लेकिन चेहरे पर निशान आज भी हैं।