अंबिकापुर-वाराणसी मार्ग पर बाइक सवारों को बस ने मारी टक्कर: हादसे में 3 युवकों की मौके मौत; दशहरा देखकर लौट रहे थे…
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: October 25, 2023
सूरजपुर// सूरजपुर के अंबिकापुर-वाराणसी मार्ग पर बस की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई। तीनों युवक मंगलवार रात को दशहरा देखने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हुआ। मामला भटगांव थाना क्षेत्र का है।
सड़क हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की मौत।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम करीब 7.30 बजे सोनगरा के सरसताल से प्रेम राजवाड़े (24), परमेश्वर राजवाड़े (23) और अविनाश राजवाड़े (23) निवासी केंवरा बाइक पर सवार होकर भटगांव दशहरा महोत्सव देखने गए थे। यहां से तीनों रात करीब 11 बजे घर लौट रहे थे।
बस ने मारी टक्कर, तीनों की मौत
बाइक सवार तीनों युवक भटगांव से अंबिकापुर मार्ग पर ग्राम बंशीपुर से लगे जंगल में केंदली नाले के पास पहुंचे थे। तभी जगन्नाथपुर खदान से कॉलरीकर्मियों को लेकर लौट रही बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। बस की टक्कर से तीनों बाइक सवार युवक सड़क पर गिर गए। तीनों के सिर और सीने पर गहरी चोट आई। जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।
बस की टक्कर से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर भटगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों मृतकों के शरों को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव भिजवाया। देर रात तक युवकों की पहचान नहीं हो पाई थी।
बुधवार सुबह हादसे की खबर मिलने पर परिजन भटगांव पहुंचे। तीनों के शवों का बुधवार सुबह पोस्टमॉर्टम करवाया गया। हादसे में मृत प्रेम राजवाड़े और परमेश्वर राजवाड़े चचेरे भाई थे। तीनों युवक सरसताल गांव के रहने वाले थे।
हादसे के बाद सड़क पर पड़े तीनों युवक।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर जहां हादसा हुआ, वहां केंदली नाले के पास मोड़ के कारण वाहनों की तेज रफ्तार के चलते अक्सर बैलेंस बिगड़ता है। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं। मृत युवक परमेश्वर राजवाड़े मैकेनिक का काम करता था। दो अन्य युवक भी छोटे-मोटे काम करते थे।
पुलिस ने जब्त की बस, ड्राइवर हिरासत में
थाना प्रभारी फर्दीनंद कुजुर ने बताया कि हादसे के बाद बस को जब्त कर लिया गया है। आरोपी बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ लापरवाही से मौत के मामले की धारा 304ए के तहत कार्रवाई की है।