अलग-अलग सेक्शनों में मरम्मत: कटनी रूट की 14 ट्रेनें आज से, रायपुर रूट की 16 ट्रेनें कल से रद्द, यात्रियों को होगी परेशानी..
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: September 2, 2023
बिलासपुर।। कटनी रूट के बाद अब रेलवे प्रशासन ने बिलासपुर-नागपुर, गोंदिया-बालाघाट रेल मार्ग पर चलने वाली 16 मेमू व लोकल पैसेंजर ट्रेनों को 3 सितंबर से 10 दिन के लिए रद्द कर दिया है। कटनी रूट की 8 ट्रेनें 30 अगस्त से रद्द हैं। 14 ट्रेनें शनिवार 2 सितंबर से रद्द की गई हैं।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, रायपुर और नागपुर डिवीजन के विभिन्न सेक्शनों में गतिशीलता, उन्नयन, समय की पाबंदी और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों में सुधार करने, ट्रैक रखरखाव, ओएचई सुधार, सिग्नलिंग कार्य के लिए कुछ गाड़ियों काे रद्द किया गया है। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें कुछ लंबी दूरी की साप्ताहिक ट्रेनें भी शामिल हैं।
कटनी रूट की ये ट्रेनें आज से रहेंगी रद्द
- ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल 2 से 8 सितंबर तक।
- ट्रेन नंबर 08739 शहडोल -बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 2 से 8 सितंबर तक ।
- ट्रेन नंबर 08269 चिरिमिरी- चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल 2 से 8 सितंबर तक।
- ट्रेन नंबर 08270 चंदिया रोड- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल 2 से 8 सितंबर तक।
- ट्रेन नंबर 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस 2 सितंबर को।
- ट्रेन नंबर 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस 5 सितंबर को।
- ट्रेन नंबर 22910 पूरी-वलसाड एक्सप्रेस 3 एवं 10 सितंबर को।
- ट्रेन नंबर 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 2 सितंबर को।
- ट्रेन नंबर 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 3 सितंबर को।
- ट्रेन नंबर 20847 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस 6 सितंबर को।
- ट्रेन नंबर 20848 ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 7 सितंबर को।
- ट्रेन नंबर 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस 6 सितंबर को।
- ट्रेन नंबर 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस 7 सितम्बर को।
- ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 2 से 9 सितंबर तक।
नागपुर रूट की ये ट्रेनें रद्द रहेंगी
- रायपुर-गेवरा रोड मेमू 3 से 12 सितम्बर तक।
- गेवरा रोड-रायपुर मेमू 4 से 13 सितंबर तक।
- बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 9 से 12 सितंबर तक।
- रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू 3 से 12 सितंबर तक।
- डोंगरगढ़-रायपुर मेमू 4 से 13 सितंबर तक।
- रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू 3 से 12 सितंबर तक।
- इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल 3 से 12 सितंबर तक।
- गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल 3 से 12 सितंबर तक।
- ट्रेन नंबर 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल 3 से 12 सितंबर तक।
- ट्रेन नंबर 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल 4 से 13 सितंबर तक।