
सूरजपुर में कब्र खोदकर निकाली गई युवक की लाश:2 महीने पहले लावारिस समझकर दफनाया, ससुराल के पास नदी में मिला था शव..
सूरजपुर// सूरजपुर में जिला प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में कब्र खोदकर लाश निकाली गई। बताया जा रहा है कि शव को लावरिस समझकर पुलिस ने दफनाया था, लेकिन सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद परिजनों ने इसकी पहचान की। इसके बाद परिजनों को शव को सौंपा गया। पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना…