
कोर्ट मंजूरी से 2 नाबालिग लड़कियों का कराया अबॉर्शन:दोनों हुई थी रेप का शिकार, 7 से 8 सप्ताह की थी प्रेग्नेंट…
डूंगरपुर// रेप के बाद प्रेग्नेंट हुई 2 नाबालिग लड़कियों का कोर्ट की इजाजत के बाद सुरक्षित अबॉर्शन करवाया गया। दोनों नाबालिग 7 से 8 सप्ताह की प्रेग्नेंट थी। अबॉर्शन के बाद दोनों नाबालिग की सेहत अच्छी है। वहीं, डॉक्टरों की टीम के साथ परिवार के लोग देखभाल कर रहे हैं। मामला डूंगरपुर जिले का है।…