
शराब के नशे में गिरते-पड़ते स्कूल आता है शिक्षक:समझाइश का असर नहीं, ग्रामीणों ने की तबादले की मांग, BEO बोले- कार्रवाई करेंगे
अंबिकापुर// बलरामपुर जिले के कुसमी के ग्राम पंचायत नटवर नगर के प्राइमरी स्कूल निचतपुर में एक शिक्षक रोजाना शराब पीकर स्कूल आता है। कहीं भी गिरकर पड़ा रहता है। समझाइश के बाद भी वह शराब नहीं छोड़ रहा। ग्रामीणों की कार्रवाई की मांग पर बीईओ रामपथ यादव ने कहा कि कार्रवाई करेंगे। दरअसल, प्राथमिक स्कूल…