
BJP नेता के हत्यारे के होटल-लॉज पर चला बुलडोजर: 7 लाख में कराई थी हत्या, अतिक्रमण कर बनाई 3 करोड़ की 3 मंजिला इमारत…
कांकेर// छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के बीजेपी जिला उपाध्यक्ष असीम राय हत्याकांड में कांकेर राजस्व विभाग ने कार्रवाई की है। BJP नेता के हत्यारे पार्षद विकास पाल के होटल और लॉज पर बुलडोजर चलाया गया है। विकास पाल ने अतिक्रमण कर 3 करोड़ की 3 मंजिला इमारत बनाई थी, जिसको ढहा दिया गया है। पार्षद…