
झाड़ू लगाने स्कूल जाती हैं छात्राएं, VIDEO:मजदूरों की तरह ढो रही ईंटें, एग्जाम के वक्त पढ़ाई प्रभावित;SC की गाइडलाइन की उड़ाई धज्जियां
बिलासपुर// बिलासपुर में स्वामी आत्मानंद गर्ल्स स्कूल की छात्राएं प्रिंसिपल के तानाशाही रवैये से परेशान हैं। यहां स्कूली छात्राओं से मजदूरों की तरह काम कराया जा रहा है। इसका VIDEO भी सामने आया है, जिसमें छात्राएं झाड़ू लगाती और ईंटें ढोती नजर आ रही हैं। एग्जाम के टाइम में छात्राओं से काम कराने को लेकर…