
गैरेज संचालक से 1.50 लाख की ऑनलाइन ठगी:इंश्योरेंस कंपनी का अधिकारी बनकर ठगों ने लगाया चूना, प्लान डी-एक्टिवेट करने OPT लेकर उड़ाए पैसे
बिलासपुर// बिलासपुर में एक गैरेज संचालक डेढ़ लाख रुपए ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है। बीमा कंपनी के अधिकारी बनकर ठगों ने उसे प्लान डी-एक्टिवेट करने का झांसा देकर ओटीपी नंबर ले लिया। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है। सकरी के साहू मोहल्ला निवासी आशीष कुमार साहू कार गैरेज और वाशिंग सेंटर चलाता है। उसने…