
कोयला कारोबारी बंटी डालमिया के ठिकानों पर IT का छापा:रायगढ़ में 100 सदस्यीय टीम जांच में जुटी; कोयला स्टॉक में गड़बड़ी का मामला…
रायगढ़// छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में गुरुवार सुबह 9 बजे इनकम टैक्स विभाग ने कोयला कारोबारी बंटी डालमिया के कई ठिकानों पर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि करीब 100 अधिकारी-कर्मचारियों की 5 टीमें 12 गाड़ियों से पहुंची हैं। IT की टीम ऑफिस और घर समेत बाकी जगहों पर दस्तावेज खंगाल रही है।…