
नशे में धुत होकर लूंगी-बनियान में स्कूल पहुंचा शराबी हेडमास्टर…टीचर ने कहा-आपने स्कूल को डूबा दिया…
जशपुर// छत्तीसगढ़ में एक हेडमास्टर का नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचने का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो जशपुर जिले का बताया जा रहा है। हेडमास्टर नशे में धुत होने के साथ ही लुंगी और बनियान में स्कूल पहुंचा था। इस वीडियो में एक टीचर उन्हें डांटते हुए यह भी कहता है कि, आपने…