
विवाहिता को इंजीनियर पति कहता ‘ब्लडी इंडियन’: ईयर फोन लगाकर ससुर सुनता बहू की बातें, दहेज प्रताड़ना के बाद अब घरेलू हिंसा का भी केस दर्ज…
इंदौर// इंदौर के राउ थाने में जुलाई 2023 में एक महिला ने विदेश में रहने वाले पति और हैदराबाद में रहने वाले सास-ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की पूरी शिकायत नहीं सुनते हुए सिर्फ दहेज को लेकर केस दर्ज किया था। इसके बाद पीड़िता…