तलवार, रॉड और डंडे से हमला:दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का निकाला जुलूस..

सरगुजा// अंबिकापुर से लगे तकिया में बीती रात बच्चों के विवाद में दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। एक पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने तलवार, रॉड और डंडे से लैस होकर दूसरे पक्ष के घर में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट की। हमले में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। मामले सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

इस मामले में पुलिस ने बलवा, मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों का देर शाम शहर में जुलूस निकाला। आरोपियों को न्यायालय से जेल भेज दिया गया है।

लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया

जानकारी के मुताबिक ग्राम तकिया में बीती शाम युवकों के बीच विवाद से घटनाक्रम की शुरुआत हुई। तकिया के सूरज यादव ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका चचेरा भाई विक्रम यादव मंगलवार की शाम को मोहल्ले में ही एक दुकान के पास खड़ा था। इस दौरान 2-3 युवकों ने उसके साथ विवाद किया। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया।

रात में घर में घुसकर मारपीट
विवाद के बाद मोहल्ले के ही सतीश यादव अपने आधा दर्जन साथियों के साथ विक्रम के घर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए तोडफ़ोड़ की। विक्रम के पिता कमलेश्वर यादव बाहर आए और गाली देने से मना किया तो युवकों ने हॉकी स्टिक से उनके साथ मारपीट की।

तलवार और चाकू से हमला कर दिया

इस दौरान वह बचकर घर में घुस गया तो बदमाशों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की। बीच-बचाव करने आए अन्य लोगों पर पर युवकों ने डंडे सहित तलवार और चाकू से हमला कर दिया। हमले में संतोष यादव, प्रिंस यादव, प्रांशु, कमलेश्वर यादव और फैजान खान घायल हो गए।

दो आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार
घटना की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी सतीश यादव, मजहर खान, जिम्मी, आदित्य यादव व चंदर यादव के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 452, 147, 148 व 307 एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस ने सतीश यादव (33) व चंदर यादव (40) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।