विवाहिता को इंजीनियर पति कहता ‘ब्लडी इंडियन’: ईयर फोन लगाकर ससुर सुनता बहू की बातें, दहेज प्रताड़ना के बाद अब घरेलू हिंसा का भी केस दर्ज…

Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: January 11, 2024

इंदौर// इंदौर के राउ थाने में जुलाई 2023 में एक महिला ने विदेश में रहने वाले पति और हैदराबाद में रहने वाले सास-ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की पूरी शिकायत नहीं सुनते हुए सिर्फ दहेज को लेकर केस दर्ज किया था।

इसके बाद पीड़िता ने वकील के माध्यम से जिला कोर्ट में घरेलू हिंसा का केस दर्ज करने की अपील की। राउ पुलिस द्वारा भी मामले में सही एफआईआर नहीं लिखने और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर शिकायत की। अब जिला कोर्ट ने आरोपी पति को विदेश से गिरफ्तार करने और घरेलू हिंसा का एक और केस दर्ज किया है।

जुलाई 2023 में ट्रेजर फैंटेसी में रहने वाली शादीशुदा महिला की शिकायत पर उसके पति सुशांत लाहोटी, ससुर ओमप्रकाश लाहोटी और सास तारा लाहोटी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के मामले में केस दर्ज किया गया था। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके सास-ससुर हैदराबाद में रहते हैं, जबकि पति अमेरिका के टेक्सास में इंजीनियर है।

पीड़िता के वकील कृष्ण कुमार कुन्हारे ने बताया कि केस दर्ज होने के छह माह से ज्यादा समय होने के बाद भी सुशांत के विदेश में होने का हवाला देते हुए उसे गिरफ्तार नहीं किया गया। ना ही हैदराबाद से पुलिस सास-ससुर को लेकर इंदौर आई है।

सामान को हाथ लगाने पर पति चिढ़ जाता, कहता ब्लडी इंडियन
कुछ समय बाद पीड़िता अपने पति के पास विदेश चली गई। यहां जब वह सुशांत के किसी भी सामान को घर में हाथ लगाती तो वह चिढ़ता। ब्लडी इंडियन कहते हुए अपमानित करता। विदेश में किसी से बात नहीं करने देता और वहीं के स्टाइल और चाल चलन से रहने के लिए प्रताड़ित करता। कई बार उसने पीड़िता के बालों को ब्लोअर से जलाने का प्रयास भी किया। रातभर डर के कारण पीड़िता सो भी नहीं पाती। उसे बच्चे को लेकर चिंता सताने लगी।

जुलाई 2018 में दोनों की शादी हो गई। इसके एक साल बाद बेटा हुआ। इसके बाद सुशांत अमेरिका के टेक्सास चला गया।

जुलाई 2018 में दोनों की शादी हो गई। इसके एक साल बाद बेटा हुआ। इसके बाद सुशांत अमेरिका के टेक्सास चला गया।

ससुर करते जासूसी, ईयर फोन लगाकर सुनते थे बातें
अगस्त 2022 में सुशांत अपनी पत्नी को लेकर हैदराबाद आ गया। यहां जब भी पीड़िता अपने मायके वालों से बात करने की कोशिश करती तो ससुर पास में बैठ जाते और ईयर फोन का एक स्पीकर कान में लगाकर पूरी बात सुनते।

इसके साथ ही पीड़िता को लगातार परेशान करते हुए उन्होंने समस्त मूल दस्तावेज आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस अपने पास रख लिए। एक बार पीड़िता ने अपने पड़ोसी से मोबाइल लिया और भाई को पूरी घटना बताई। जिसके बाद 6 जून 2023 को वह अपने भाई के पास इंदौर आ गई। इस मामले में जब राउ पुलिस को पूरी जानकारी दी तो उन्होंने एफआईआर में सामान्य बातों का उल्लेख किया और केस दर्ज कर केस डायरी कोर्ट भेज दी।

जज ने खारिज की ससुर की जमानत
जून 2023 में पति सुशांत, ससुर ओमप्रकाश और सास तारा पर केस दर्ज होने के बाद जुलाई 2023 में सास-ससुर ने हैदराबाद से इंदौर कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई। जिसकी जानकारी भी राउ पुलिस ने पीड़िता को नहीं दी।

जज ने मामले में दोनों की जमानत खारिज कर पेश होने के निर्देश दिए। इसके बाद पीड़िता ने दोनों वकीलों के माध्यम से अमेरिका स्थित इंडियन एम्बेसी से संपर्क किया। इसके साथ ही हिंदुस्तानी संस्कृति को अपमानित करने की बात से लेकर घरेलू हिंसा की कई बातों का उल्लेख कर कोर्ट में अपील की।

जिस पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी को जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए। इसके बाद महिला एवं बाल विकास अधिकारी, कार्यालय वन स्टाप सेंटर, सखी केंद्र ने अपनी गोपनीय जांच रिपोर्ट माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत की। इसके आधार पर कोर्ट ने ससुरालजनों के द्वारा मौखिक भावनात्मक हिंसा, गाली गलौज, घर आने पर पीड़िता को धमकी देना, एवं घर आने से रोकने को लेकर उत्पीड़न का केस दर्ज किया।