
शादी में शहनाई के लिए जा रही धुमाल पार्टी का माजदा वाहन पलटा, 6 घायल…चालक को झपकी आने से हुआ हादसा..
कोरबा// कोरबा जिले में सुतर्रा के पास सड़क हादसे में एक धुमाल पार्टी का माजदा वाहन पलट गया। हादसे में 6 लोग घायल हो गए। धुमाल वाले अंबिकापुर में एक शादी समारोह में शहनाई बजाने जा रहे थे। घटना सिमगा से अंबिकापुर जाते समय हुई। कटघोरा थाना क्षेत्र का मामला है। जानकारी के मुताबिक, माजदा…